- Hindi News
- Native
- Bihar
- Motihari
- Farmers Blocked The Asian Motorway In Motihari, There Is Displeasure Over No longer Getting Urea Fertilizer, Calmed Down After Persuasion By The Officers
मोतिहारी2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- वीडियो
मोतिहारी में यूरिया के कमी को लेकर किसानों का आंदोलन जारी हैं। यूरिया खाद की कमी से किसान परेशान हैं। इसके लेकर आए दिन जगह-जगह सड़क जाम कर विरोध जता रहे हैं। ताजा मामला मोतिहारी के रामगढ़वा से आया है। जहां के किसानों को खाद नहीं मिलने से नाराज हो कर रक्सौल अनुमंड के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के पास दिल्ली काठमाण्डू एशियन हाइवे को जाम कर दिया हैं।
किसान रामदेव साह, जीतन पंडित, मो. सनाउल्ला आदि किसानों ने बताया कि पिछ्ले कई महीनों से किसान यूरिया खाद के लिए परेशान है । लगातार अधिकारी से लेकर दुकानदारो का चक्कर लगा कर थक गए। लेकिन कही से यूरिया खाद नहीं मिल रहा हैं। जिसके वजह से हम लोगो का धान बर्बाद हो रहा हैं। एक तो पहले समय से बारिश नहीं हुआ, किसी तरह से पटवन कर धान का रोपनी किया, लेकिन खाद के बिना सब धान बर्बाद हो रहा हैं।
आखिर करे तो क्या करें। कब हम लोगो को खाद मिलेगा अधिकारी कह रहे है कि दुकानदार को खाद आवंटित किया गया है। दुकानदार के पास जाने पर दुकानदार खान नहीं मिलने की बात कह दुकान से भगा दे रहे हैं। आखिर अब हम लोग क्या करें। इसी को लेकर हम लोगो ने एशियन हाइवे को जाम किया हैं ताकि हम लोगो को कही से इस समस्या का निदान मिल सके और समय रहते खेत में खाद मिल जाये और हम सभी अपनी धान को बचा सके
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
हाइवे जाम की सूचना पर पहुचे रामगढ़वा थानाध्यक्ष मौके पर पहुच कर किसानों को समझा कर शांत कराते हुए सड़क जाम खत्म कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि किसान को समझा कर सड़क जाम खत्म करा दिया गया है।
क्या कहते है डीएओ
डीएओ ने बताया कि मोतिहारी में खाद की कमी को देखते हुए कहा कि जिला का आवंटन बढ़ाया गया जल्द रैक लगने वाला है। खाद की कमी की समस्या खत्म हो जाएगी।