बेगूसराय2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- वीडियो
अइसन वइसन नय चाही दमदार चाही रे.. बेगूसराय के छोरा हमरा रंगदार चाहि रे … इस गाने पर हथियार लेकर अपने दोस्तों के साथ बंद कमरे में झूमने वाला युवक कुंदन पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक इलाके में लगातार पुलिस के सामने चुनौती पेश कर रहा था। जहां तहां लोगों से मारपीट डराना धमकाना इस की नियति बन चुकी थी। जिसके बाद पुलिस ने इलाके में शांति व्यवस्था के लिए खतरा बन चुके इस युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मामला तेयाय ओपी क्षेत्र के चकनायत गांव की है। गिरफ्तार युवक इसी गांव का रहने वाला कुंदन कुमार है। इससे पहले बन्द कमरे में इसी युवक का हथियार लहरा का डांस करने का भी वीडियो वायरल हुआ था । वीडियो वायरल होने की 2 माह के बाद पुलिस ने हथियार लहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया । बता दे कि जून माह में कुंदन कुमार का अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ एक कमरे में गानों के साथ हथियार लहराने का वीडियो जून माह के प्रथम सप्ताह में वायरल हुआ था। कुछ दिनों से युवक कुंदन कुमार तेयाय पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ था ।
तेयाय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुंदन कुमार को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया था। सूत्र के अनुसार छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर कुंदन कुमार भागने लगा जिसके बाद काफी दूर कर खदेड़ कर पुलिस ने उसे पकड़ा है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुंदन कुमार किस कदर हाथों में पिस्तौल लेकर लहरा रहा है और गानों पर अपने दोस्तों के साथ डांस कर रहा है। ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इसकी गिरफ्तारी अत्यंत ही जरूरी हो गई थी। लगातार इसकी शिकायतें मिल रही थी और यह क्षेत्र में खुलेआम पुलिस को चैलेंज कर रहा था। मारपीट के एक पुराने मामले में इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।