- Hindi News
- Local
- Bihar
- Nalanda
- Toto Driver Hit The Bridge In Nalanda, Toto Became as soon as Using Drunk, 3 Injured Including Two Policemen In The Incident
नालंदा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- वीडियो
नालंदा जिला अंतर्गत चंडी थाना क्षेत्र के गौड़ा पर गांव के समीप शनिवार की शाम नशे में धुत टोटो चालक ने भागने के फिराक में पुल में टक्कर मार दी। जिससे उसपर सवार उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मी सहित टोटो चालक घायल हो गया। घायलों की पहचान सैप जवान जनार्दन सिंह, आरक्षी शिवेंद्र कुमार एवं टोटो चालक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के कथौली गांव निवासी शैलेंद्र कुमार के रूप में किया गया है।
घटना के संबंध में उत्पाद दरोगा प्रिया कुमारी ने बताया कि गौड़ा पर गांव के समीप टोटो चालक नशे में धुत होकर हंगामा कर रहा था। जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। एहतियातन उस पर दो पुलिस बल को बिठाया गया। तभी भागने के चक्कर में टोटो चालक ने पुल में टक्कर मार दी। जिससे पुलिसकर्मी समेत टोटो चालक जख्मी हो गया। घायलों को इलाज के लिए चंडी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल तीनों का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।