- Hindi Files
- Local
- Bihar
- Katihar
- Ruckus To Rescue Auto Driver Arrested In Katihar, Relatives And Villagers Gheraoed The Police Location, Demonstrated At The Fundamental Gate For 9 Hours
कटिहार2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- वीडियो
बेकसूर ऑटो चालक को छुड़ाने को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने 9 घंटे तक थाना का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। मामला बलिया बेलोन थाना का है। मामले के बारे में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम वाहन चेकिंग अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के फुटानी चौक के समीप ऑटो की जांच में 9 पैकेट गांजा पुलिस ने बरामद किया। साथ ही चार तस्कर के साथ ऑटो चालक को भी गिरफ्तार कर लिया।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि ऑटो चालक मो मुनीम आलम निर्दोष है। पुलिस उसे झूठा केस में फंसा रही है। गांजा तस्करी से कोई लेना-देना नहीं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बारसोई स्टेशन से सवारी लेकर सन्हौली जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उनका वाहन रोककर उसकी तलाशी ली। जिसमें गांजा बरामद हुआ और गांजा ले जाने वाले चार लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस मामले में ऑटो चालक को भी गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार ऑटो चालक।
जबकि उसका इसमें कोई रोल नहीं था। उन्होंने बताया कि ऑटो चालक अगर सभी सवारी को बैठाने से पहले सामानों की तलाशी लेंगे तो उनका धंधा कैसे चलेगा। उनका काम सिर्फ सवारी को ले जाना और लाना है। अब उन्हें कैसे पता चलेगा की सवारी अपने साथ गैरकनूनी सामान लेकर जा रहे है। पुलिस की मनमानी के कारण बेकसूर आज हवालात में है। जब तक पुलिस बेकसूर ऑटो चालक को नहीं छोड़ेंगे तब तक प्रदर्शन जारी।
सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक लोग थाना परिसर के मुख्य द्वार पर ही धरना देकर बैठे रहे। बाद में पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया की फोटो चालू को अभियुक्त नहीं बनाया जाएगा। लेकिन कोर्ट में उसकी पेशी कराई जाएगी। पुलिस की बात को सुनकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ और अपने प्रदर्शन को उन्होंने समाप्त किया।
इस मामले में थाना प्रभारी से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह बयान देने के लिए ऑथराइज नहीं है। इस मामले में वह कुछ नहीं बोलेंगे।
संजय पांडे, थाना अध्यक्ष