- Hindi Recordsdata
- Local
- Bihar
- Purnia
- Clash Between Two Groups, Three Brothers Of The Identical Family Injured In Purnia; Bihar Bhaskar Most recent Recordsdata
पूर्णिया11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- वीडियो
पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में एक ही परिवार के तीन भाई बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना शनिवार को बडहराकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत मूडवला गांव की ही। मारपीट में एक ही परिवार के तीन भाई बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना होते ही गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणो के हस्तक्षेप बाद दोनो पक्ष को समझा बुझाकर शांत किया गया।
परिजनो ने सभी जख्मी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। जहां गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। जख्मी में मूडवला गांव के रहने वाले अब्दुल वदूद का बेटा मोहम्मद इम्तियाज आलम, मोहम्मद जियाउल रहमान व मोहम्मद इस्तियाक आलम है। इम्तियाज आलम और जियाउल रहमान की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जख्मी इम्तियाज आलम ने बताया कि उनका 60 डीसमील जमीन है। उनके पिता बांग्लादेश चले गए थे और वहीं पर स्थायी रूप से बस गए। करीब 5 साल पूर्व पिता की निधन हो गई। कुछ बांग्लादेशी लोग चोरी छीपे गांव में घुसकर रहने लगे है और जबरन लोगो के जमीन पर कब्जा करने लगे है। कैशर आलम बांग्लादेशी है। वह उनके जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं।
शनिवार को वह अपने परिवार के साथ दरवाजे पर बैठा था। तभी कैशर अपने करीब एक दर्जन लोगों के साथ आया। जमीन खाली करने के लिए कहने लगा। जब बात नहीं मानी तो सभी ने लाठी, डंडे और लोहे के रड से हमला कर दिया। जब बचाने के लिए उनके दो भाई आए तो उनके उपर भी हमला कर जख्मी कर दिया। पीडित ने घटना की सूचना पुलिस को दे दिया है।