छपरा15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- वीडियो
छपरा में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। सड़क हादसे में लोगों की जान जा रही है। इसी तरह का मामला प्रकाश में आया है। यहां शुक्रवार की रात घायल युवक का इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गया। मृत युवक की पहचान कोपा थाना क्षेत्र के कोपा निवासी अंकित कुमार( 27वर्ष)पिता विजय सिंह के रूप में हुआ है।
मृतक युवक शुक्रवार की देर रात अनियंत्रित जीप की चपेट में आकर घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा भर्ती कराया गया था। जहां से स्थिति को गंभीर देखते हुए परिजन बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में लेकर चले गए।
यहां शनिवार की दोपहर बाद उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया।
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार के देर रात युवक शादी समारोह में सम्मिलित होकर वापस अपने घर आ था ।तभी कोप चट्टी के समीप एक जीप अनियंत्रित होकर दो बाइक में टक्कर मरते हुए पलट गई। जिसमें 3 लोग घायल हो गए थे। सभी घायलों को आननफानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया । जहाँ से स्थिति को गम्भीर देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफ़र कर दिया गया।
लेकिन, मृतक के परिजनों नेबेहतर इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान शनिवार के दोपहर बाद मौत हो गई। इसके बाद पुलिस कार्यवाई की जा रही है। देर रात मुख्य मार्ग पर जीत पलटने के बाद सड़क पर जाम की स्थिति हो गई लेकिन पुलिस द्वारा बुलडोजर के माध्यम से जीप को साइड कफ यातायात शुरू कराया गया।