गोपालगंज42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- वीडियो
गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के पास सड़क पार कर रहे एक अधेड़ व्यक्ति को अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया, जिससे वह बुरी तरह जख़्मी हो गया। जख्मी अवस्था मे उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
यहां डॉक्टर ने स्थिति को नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बरौली थाना क्षेत्र के रूपन छाप ग़ांव निवासी स्व ईश्वर महतो के बेटा गणेश महतो के रूप में की गई। वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया है।
दरअसल, रूपन छाप गांव निवासी मृतक़ गणेश महतो शनिवार की शाम बाजार गए थे बाजार से वापस सड़क पार कर अपने घर लौट रहे थे तभी पीछे से एक अनियंत्रित ट्रक ने बरौली थाना क्षेत्र के प्यारेपुर ग़ांव के पास जोरदार धक्का मार दिया और फ़रार हो गया।
इस दौरान वह बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी व्यक्ति को स्थानीय लोगों की ओर से इलाज के लिए बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टर की ओर से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गई है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।