नवादाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- वीडियो
नवादा में गैस टैंकर पलटा, चालक घायल।
नवादा से एक बड़ी खबर आ रही है जहां शनिवार को जिले के रजौली थाना क्षेत्र के काराखुट घाटी के समीप अनियंत्रित होकर गैस टैंकर पलट गई। जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। तभी घटनास्थल से किसी ट्रक चालक के द्वारा उनके परिजनों को सूचना दिया गया। परिजन मौके पर पहुंच कर चालक को झारखंड के कोडरमा के अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया जा रहा है कि गैस टैंकर पलटने से हल्की-हल्की गैस लीकेज हो रही है इसकी सूचना पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और दमकल गाड़ी को बुलाया, फिलहाल पुलिस घटनास्थल दमकल की गाड़ी मौजूद है। वही तमाम लोग वहां पर पहुंचे और जो गैस लीकेज की बात आरी थी उसे भी देखा गया सब कुछ ठीक-ठाक कर दिया गया है। वही रजौली पुलिस पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
बताया जाता है कि बिहार झारखंड nh31 रजौली से झारखंड की ओर गैस की गाड़ी जा रही थी। उसी दौरान या घटना घटी है। वहीं स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। जहां पर मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही। वहीं चालक की हालत भी गंभीर बताया गया है। जिसका इलाज झारखंड के अस्पताल में चल रहा। समय रहते ही सब कुछ को नियंत्रण कर लिया गया है वहीं थोड़ी दाम भी लगी थी सभी जाम को भी हटा दिया गया है।