- Hindi Recordsdata
- Local
- Bihar
- Patna
- 4 Stolen Luxury Vehicles Recovered From Rajdhani, Scorpio And Fortuner Additionally Seized In Patna; Bihar Bhaskar Most up-to-date Recordsdata
राजधानी से बड़ी और लग्जरी गाड़ियों की चोरी करने वाले एक शातिर चोरों के गैंग को पटना पुलिस ने पकड़ा है। गैंग के तीन शातिर अपराधियों को गर्दनीबाग थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके पास चोरी की गई स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर समेत चोरी की गई 4 लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई हैं।
कई दूसरे सामान भी इनके ठिकाने से जब्त किए गए हैं। शातिर अपराधियों का यह गैंग इंटरस्टेट काम करता है। मतलब, बिहार के साथ-साथ झारखंड और छत्तिसगढ़ में भी घूम-घूम कर बड़ी और लग्जरी गाड़ियों की चोरी करता है। फिर उसे अच्छी कीमत पर बेच देता है।
स्कॉर्पियो चोरी हुई थी
दरअसल, 23 जनवरी की देर रात 2 बजे के करीब गर्दनीबाग के अलकापुरी के रोड नंबर 14 में रहने वाले सुरेंद्र कुमार की स्कॉर्पियो चोरी हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया था। तब थानेदार रंजीत कुमार रजक की टीम ने इस केस की पड़ताल शुरू की। लिंक मिलने पर पटना के ही रामकष्णा नगर इलाके में बाइपास से चोरी की गई स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया। साथ ही वैशाली के सदर इलाके के रहने वाले शातिर निखिल कुमार मिश्रा और राजापाकड़ के रहने वाले रौशन कुमार को पकड़ा। फिर इन दोनों के ठिकाने पर छापेमारी की।
वहां से चोरी की फॉर्च्यूनर और स्वीफ डिजायर कार बरामद की गई। फिर इन दोनों की निशानदेही पर सोनपुर थाना के पहलेजा इलाके में छापेमारी हुई। वहां से चंचल मिश्रा को पकड़ा गया। इसके पास से चोरी की वैगनआर कार बरामद हुई। फिर इन तीनों अपराधियों से पूछताछ में गैंग में शामिल बाकी के अपराधियों के नाम और पता का खुलासा हुआ। जो फरार चल रहे हैं।
दो राज्यों से आई थी पुलिस
थानेदार के अनुसार इन अपराधियों के पास से एक लैपटॉप, 19 गाड़ियों की चाभी, तीन नकली आरसी, 4 पीस लॉक तोड़ने का स्टूल, कार का एक पावर बैंक, दो आधार कार्ड, 4 एटीएम कार्ड, 7 पीस इंजन और चेचिस का नंबर प्लेट, लॉक तोड़ने का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, नेपाल का एक नया सीमकार्ड और दो मोबाइल बरामद हुआ है।
पकड़ा गया अपराधी निखिल दिसंबर महीने में ही जेल से छुटकर आया था। इसका एक साथी मुन्ना पहले से छत्तीसगढ़ जेल में बंद है। कुछ महीने पहले उसे पकड़ने दो राज्यों की पुलिस पटना आई थी। तब उसके पास से चोरी की कई बड़ी गाड़ियां बरामद हुई थी।